सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। सुरेखा के लाख समझाने के बाद भी ईशान उसकी सुनने के लिए राजी नहीं है। ईशान समझ चुका है कि वो सवि को लेकर गलत समझ रहा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि बाजीराव की मदद से अपने जीजा को जेल भेज देती है। जेल में बाजीराव किरण की अच्छे से खातिरदारी करता है।
वहीं ईशान भी पुलिस थाने पहुंच जाता है। यहां पर बाजीराव और ईशान के बीच बहस हो जाती है। जिसके बाद ईशान सवि से माफी मांगने की कोशिश करता है।
ईशान की ये कोशिश रंग लाने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आएगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, रात होते ही ईशान सवि के लिए फूल लेकर पहुंच जाएगा।
फूल और कैंडीफ्लॉज के जरिए ईशान सवि से माफी मांगेगा। ईशान का ऐसा हाल देखकर सवि चौंक जाएगी।
ईशा और शांतनु भी ईशान का ये अंदाज देखकर काफी खुश हो जाएंगे। ईशान सवि के अगले दिन लैक्चर में आने के लिए कहेगा।
ईशान कहेगा कि अगर सवि लैक्चर में आएगी तो वो समझेगा कि सवि ने उसे माफ कर दिया है।
ईशा शांतनु को बताएगी कि वो अगर सवि की जगह होती को ईशान को कभी माफ नहीं करती। ईशा की बातें शांतनु को तीर की तरह चुभ जाएंगी।
लैक्चर से पहले ईशान सवि के आने का इंतजार करेगा। सवि भी सही समय पर कॉलेज पहुंच जाएगा। इससे पहले ईशान सवि को लेकर खूब परेशान होगा।
लैक्चर खत्म होने के बाद सवि और ईशान की मुलाकात होगी। इस दौरान सवि खुद को लाइट्स में फंसा लेगी।
ईशान सवि की इस जाल से बाहर आने में मदद करेगा। इसके साथ ही ईशान और सवि की लव स्टोरी शुरू हो जाएगी।