Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 11 March 2024: अक्का साहेब सवी से होगी इंप्रेस, ईशान का करेगी पर्दाफाश, आने वाला है ये ट्विस्ट
सीरियल गुम है किसी के प्यार के अंदर जो ड्रामा दिखाया जा रहा है वो लोगों का दिल बखूबी जीत रहा है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 11 March 2024: अक्का साहेब सवी से होगी इंप्रेस, ईशान का करेगी पर्दाफाश, आने वाला है ये ट्विस्ट
सीरियल की कहानी में अब तक आपने देखा कि सवि पंचमुखी गणेश जी की मूर्ति अक्का साहिब को लाकर देती है, जिससे उनका दिल खुश हो जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 11 March 2024: अक्का साहेब सवी से होगी इंप्रेस, ईशान का करेगी पर्दाफाश, आने वाला है ये ट्विस्ट
वहीं, ये सब देखकर रीवा भी खुश होती है। इसके अलावा सीरियल के अंदर आज देखने को मिलेगा कि ईशान सवि से पूछता है कि उसे बिना बताए ये सब करने की क्या जरूरत थी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 11 March 2024: अक्का साहेब सवी से होगी इंप्रेस, ईशान का करेगी पर्दाफाश, आने वाला है ये ट्विस्ट
इस पर सवि कहेगी कि बातकर करती तो बोलते ही तुम मेरी फैमिली से दूर रहो। इसके बाद रीवा वहां पर आएगी और सवि से कहेगी कि उसने अक्का साहिब का दिल जीत लिया है।
इसके बाद अक्का साहिब सवि को कहेगी कि वो ये ना सोचे की ये सब मेरा दिल जीत लेगी। सवि कहेगी कि मेरा दिल जानता है कि मैंने ये सब किसी लालच के चक्कर में नहीं किया था।
इसके बाद सवि अक्का साहिब के पैर छुकर उन्हें साखरपुडा शुभेच्छा की शुभकामनाएं देगी।
सवि को ऐसा करता देख अक्का साहिब मन ही मन उससे इंप्रेस होती दिखेगी।
इसके बाद सीरियल के अंदर सभी लोग जब फोटो क्लिक करवा रहे होंगे तो धुर्वा सवि को सेल्फी में नहीं लेगी।
जब वो रीवा को तस्वीर क्लिक करवाने के लिए ईशान के करीब लाकर खड़ा कर देगी।
सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि सवि से मदद के लिए उसकी दोस्त उसके पास आती है। वो कहती है कि उसने फीस तो भर दी लेकिन कॉलेज वाले उसे रिसिप्ट नहीं दे रहे हैं।
जब सवि अपनी रिसिप्ट लेने जाती है तो उसे तो मिल जाती है, लेकिन किसी और को नहीं मिलती है।
ये बात बतान के लिए वो ईशान के पास जाती है, लेकिन ईशान उसकी एक भी नहीं सुनता है। अब देखना ये होगा कि सवि इस परेशानी के खिलाफ क्या कदम उठाती है।