आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सई अपने मां बाप के साथ केक काटने ही वाली होगी कि वहां आशका कियान के साथ पहुंच जाएगी।
वो सई को गोद में लेकर उसे किस करेगी और कहेगी कि अब तुम्हारी असली मां आ गई है ना, अब तुम्हारा जन्मदिन पूरा होगा। आशका सवि को कोने में ले जाकर बात करेगी।
वो कहेगी कि तुमने जो मेरे होने वाले पति के साथ किया है, वो सही नहीं है। तुम्हारा वीडियो हर जगह वायरल हो गया है, जिससे अर्श की बदनामी हो रही है। अगर मेरे पति के खिलाफ कुछ भी किया तो मैं तुम्हें छोड़ूंगी नहीं।
आशका, सवि को धमकी दे ही रही होती है कि वहां पर रजत आ जाता है। वो आशका से कहता है कि मेरी बीवी से तमीज से बात करो, वरना मैं जुबान खींच लूंगा।
रजत आशका को बताता है कि अर्श ने सवि का फेक वीडियो बनाकर उसकी गृहस्थी में आग लगाने की कोशिश की थी। अर्श की घटिया हरकतों से बचकर मृणमय घर पहुंचती है।
लेकिन वो गेट पर ही बैठ जाती है। जैसे ही सवि और बाकी परिवार उसे देखता है, उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। सवि टेबल पर रखे कपड़े से मृणमय को कवर करती है।
शो में आप देखेंगे कि, मृणमय पूरे परिवार को अर्श की हरकतें बताती है। वो कहती है कि अर्श ने उसे जानबूझकर बेसमेंट में भेजा और वहां उसके पीछे आकर उससे जबरदस्ती की कोशिश की।
ये सब सुनकर सवि, रजत और बाकी लोगों का खून खौल जाता है। आशका मृणमय की बातों को मानने के लिए तैयार नहीं होती। वो मृणमय पर इल्जाम लगाती है कि वो झूठ बोल रही है और उसे अर्श पहले से ही पसंद नहीं था।
इस पर अमन आशका से कहता है कि कुछ तो शर्म करो, तुम एक औरत होकर दूसरी औरत को ऐसा बोल रही हो। अमन आशका से अपने सारे रिश्ते तक तोड़ देता है। लिस का डर नहीं। वो आशका का नाम भी अर्श के सामने लेगा।
इस पर अर्श बताएगा कि मैंने आशका से वो डॉक्युमेंट्स साइन करा लिये हैं। अब आशका का मुझपर या मेरी किसी भी चीज पर कोई हकत नहीं है। वो यहां अब कभी नहीं आ सकती। ये बात आशका और कियान सुन लेते हैं।