सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रीवा और ईशान के बीच की तकरार बढ़ती चली जा रही है। वहीं सवि के परिवार की परेशानियां उसके रस्ते का रोड़ा बन रही हैं।
यही वजह है जो सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय खूब ड्रामा हो रहा है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, कॉलेज में पहली बार ईशान अपनी मर्जी से रीवा का सामना करता है।
रीवा से मिलने से पहले ईशान अपने बाप को खरीखोटी सुनाता है। दूसरी तरफ निनाद के गिरने से चोट लग जाती है। गिरने की वजह से निनाद की याददाश्त चली जाती है।
निनाद होश में आने के बाद अपने परिवार को पहचानने से मना कर देता है। ये बात जानकर सवि परेशान हो जाती है।
इसी बीच ईशान सवि के परिवार का सहारा बनने वाला है। ईशान कुछ ऐसा करेगा जिसकी वजह से निनाद की हालत में सुधार होगा।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि अपने आजोबा के लिए मूंगदाल का हलवा बनाएगी। निनाद सवि को भी पहचाने से मना कर देगा।
इसी बीच ईशान को निनाद के बारे में पता चलेगा। ईशान बिना देर किए हारमोनियम लेकर निनाद के पास पहुंच जाएगा।
वहीं सवि भी पुलिस की वर्दी पहनकर निनाद से बात करेगी। सवि और ईशान की वजह से निनाद की हालत में सुधार आएगा।
ये बात जानकर भवानी चैंन की सांस लेगी। निनाद से मिलने के बाद ईशान सवि से मदद मांगेगा। ईशान सवि को अपने अतीत के बारे में बताएगा।
ईशान दावा करेगा कि वो रीवा से पीछा छुड़ाना चाहता है। इस काम में ईशान सवि की मदद लेगा। सवि और ईशान रीवा को दिखाएंगे कि उनके बीच कुछ चक्कर चल रहा है।
ऐसा करने के लिए ईशान सवि को लेकर फेक डेट पर जाएगा। यहां पर रीवा ईशान और सवि को रंगे हाथ पकड़ने वाली है।