सीरियल गुम है किसी के प्यार में ईशान, रीवा और सवि के बीच की कहानी को दिखाया जा रहा है।
सीरियल के अंदर सवि इस वक्त ईशान के साथ अब रह रही है। आज के एपिसोड में भी काफी कुछ होने वाला है।
सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि ईशान अपने टूटे हुए बैड को ठीक देगा, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने के लिए वो उसे छोड़गा।
इसके बाद दोनों जमीन पर सोएंगे। अगली सुबह जब सवि किचन में पानी लेने के लिए आएगी तो सभी उसके बारे में बात कर रहे होंगे कि उसेके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है।
ऐसे में जब घर के बाकी सदस्य उसे कपड़े देने के बारे में सोचेंगे तो ईशान की मां ऐसा करने से मना कर देगी और खूब गुस्सा होगी।
सवि सभी की बातें सुनकर कहेगी कि मेरे कपड़ो की परवाह करने की जरूरत नही हैं। मैं हॉस्टल से अपने कपड़े ले आऊंगी।
सवि को रोकने के लिए ईशान की मां अक्का साहिब दूर्वा को कहेगी, लेकिन वो उसे नहीं रोकेगी। वहीं, सीरियल में दिखाया जाएगा कि ईशान के काका सवि औऱ उसकी शादी के लिए काफी परेशान होंगे।
सवि अपने होस्टल अपना सामना लेने के लिए पहुंच जाएगी। वहां पर उसके दोस्त उसे लेकर परेशान होंगे। पहले तो सवि उन्हें सब बताने की कोशिश करेगी, लेकिन वो रूक जाएगी।
वहीं, यशवंत ये तय करेगा कि ईशान और सवि की शादी को वो सबके सामने स्वीकारेगा ताकि परिवार को परेशानी न झेलनी पड़े।
इसके बाद रीवा को वो बातें ध्यान में आ रही होगी जोकि उसने सवि और ईशान के बीच में सुनी होगी। ऐसे में वो ईशान का साथ देने के बारे में सोचेगी।
वहीं, इसके अलावा सीरियल के आने वाले एपिसोड में काफी धमाल होने वाला है। अपने खिलाफ उल्टी सीधी बातें सुनने के बाद सवि दूर्वा को एक जोरदार चाट लगा देगी, जिसके बाद उसकी बहस अक्का साहिब से होगी।