सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी एक बार फिर से उलझने लगी है। सवि और ईशान की लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही मेकर्स ने एक बार फिर से बड़ा दांव खेल दिया है जिसकी वजह से पूरी कहानी का रुख की बदल गया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि अपनी नौकरी के लिए ईशान से लड़ जाती है।
सवि ईशान से एक दिन की छुट्टी मांगती है जो उसे नहीं मिलती है। वहीं ईशान को सवि की हरकतों पर शक हो जाता है। ईशान से पीछा छुड़ाने के बाद सवि अपना काम पूरा करने के लिए निकल जाती है।
सवि की ये हरकत उसकी जान खतरे में डालने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि एक भूतिया हवेली में घुसने की कोशिश करेगी।
अपना काम पूरा करने के लिए सवि गार्ड को भी बेवकूफ बनाएगी। इस दौरान सवि दीवार फांदकर इस हवेली में घुस जाएगी।
अपना काम पूरा करने के लिए सवि गार्ड को भी बेवकूफ बनाएगी। इस दौरान सवि दीवार फांदकर इस हवेली में घुस जाएगी।
इसी बीच ईशान इस हवेली के पास से गुजरेगा। सवि को हवेली में घुसते देखकर ईशान परेशान हो जाएगा।
ईशान जानने की कोशिश करेगा कि सवि कर क्या रही है। ईशान सवि की जासूसी करेगा। इस दौरान ईशान को पता चलेगा कि सवि कोई गलत काम कर रही है।
जल्द ही सवि और ईशान को पता चलेगा कि हवेली में किसी का खून हो गया है। सवि इस खून से खुद को बचाने के लिए भागेगी।
जल्द ही सवि लापता हो जाएगी। ईशान भी सवि को तलाश नहीं पाएगा। ऐसे में सवि पर इस खून का इल्जाम लग जाएगा।
ईशान सवि को तलाशने के लिए जमीन आसमान एक कर देगा। वहीं सवि कुछ गुंडों के चंंगुल में फंस जाएगी। अपनी नौकरी की वजह से सवि बुरी फंसने वाली है।
इसी बीच रीवा ईशान की जिंदगी में दोबारा दस्तक देगी। रीवा को आंखों के सामने देखकर ईशान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।