Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 03 March 2024: ईशान को सवि का दुश्मन बनाएगी सुरेखा,  शो में आने वाला है ये ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक तूफान आ रहे हैं। सवि और ईशान संभल नहीं पाते हैं इतने में इन दोनों पर एक और नई मुसीबत आ जाती है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 03 March 2024: ईशान को सवि का दुश्मन बनाएगी सुरेखा,  शो में आने वाला है ये ट्विस्ट
रिसेप्शन पार्टी में हुए बवाल की वजह से सवि और ईशान एक बार फिर फंस गए हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, रीवा की मां के खुलासे के बाद ईशान का पारा चढ़ जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 03 March 2024: ईशान को सवि का दुश्मन बनाएगी सुरेखा,  शो में आने वाला है ये ट्विस्ट
ईशान की सवि से लड़ाई हो जाती है। गुस्से में ईशान घर छोड़कर चला जाता है। सवि और रीवा ईशान को रोकने की कोशिश करती हैं। इसी बीच ईशान का ट्रक से एक्सीडेंट हो जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 03 March 2024: ईशान को सवि का दुश्मन बनाएगी सुरेखा,  शो में आने वाला है ये ट्विस्ट
डॉक्टर बताते हैं कि ईशान की आखों की रोशनी जा सकती है। जिसके बाद रीवा सवि को खूब जलील करती है।
ईशान का ये एक्सीडेंट सवि पर बहुत भारी पड़ने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि और रीवा ईशान की वजह से आपस में ही लड़ना शुरू कर देंगी।
इसी बीच ईशान को होश आ जाएगा। डॉक्टर्स को पता चलेगा कि ईशान की आंख की रोशनी नहीं गई है।
परिवार के लोग ईशान को घर लेकर आ जाएंगे। सवि सबके सामने ईशान पर अपना हक जताएगी। रीवा को सवि की हरकतें पसंद नहीं आएंगी।
ऐसे में रीवा घर छोड़ने का फैसला करेगी। रीवा सुरेखा से कहेगी कि वो अपने घर जा रही है। जैसे ही रीवा घर से बाहर जाएगी वैसे ही ईशान उसका हाथ थाम लेगा।
ईशान दावा करेगा कि रीवा घर छोड़कर नहीं जा सकती। ईशान की ये हरकत सवि का दिल तोड़ देगा।
ईशान के कहने पर रीवा घर छोड़कर जाने का फैसला बदल देगी। ऐसे में सवि एक बार फिर से ईशान के साथ लड़ाई करने लगेगा। वहीं सुरेखा अपनी जीत का जश्न मनाएगी।