सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी के उन शोज में से एक है जिसमें रोजाना कोई न कोई ड्रामा होता ही रहता है। इस समय भी सवि और ईशान के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आपने देखा, सवि नौकरी करने के चक्कर में गैरकानूनी काम करने के लिए राजी हो जाती है।
नौकरी मिलने के बाद सवि की मुलाकात बाजीराव से होती है। बाजीराव सवि के चेतावनी देता है। वहीं ईशान सवि का जन्मदिन मनाने की प्लानिंग करता है। ईशान सवि से ये बात छिपाने की कोशिश करेगा।
ईशान की ये कोशिश उसके लिए सिर का दर्द बनने वाली है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, कॉलेज पहुंचते ही धुर्वा सवि को ताने मारेगी। इसी बीच सैम धुर्वा को लेने के लिए कॉलेज पहुंच जाएगा।
यहां पर सैम पहली बार सवि को देखेगा। देखते ही सैम को सवि से प्यार हो जाएगा। वहीं सवि को पता चलेगा कि सैम धुर्वा का होने वाला पति है।
जल्द ही सैम सवि के हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगा। दूसरी तरफ कॉलेज के लोग सवि के बर्थडे की तैयारी करेंगे।
ईशान इस काम में सबकी मदद करेगा। ईशान सबसे मना करेगा कि कोई भी सवि को नहीं बताएगा कि पार्टी किसने रखी है।
इस बार ईशान अपनी मां को भी सवि के जन्मदिन में बुलाएगा। ये बात जानकर ईशा काफी खुश हो जाएगी। जल्द ही ईशान सवि को बर्थडे सरप्राइज देगा।
ईशान का गिफ्ट देखकर सवि खुश हो जाएगी। सवि पहली बार ईशान के साथ जन्मदिन मनाएगी। इसी बीच रीवा को फोन ईशान को परेशान कर देगा। ईशान को पता चलेगा कि रीवा इंडिया वापस आ रही है।
सुरेखा के कहने पर रीवा ईशान के साथ शादी करने के लिए भी राजी हो जाएगी। सुरेखा की ये हरकत ईशान को पूरी तरह से तबाह करने वाली है।