Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 02 January: ईशान और सवि की शादी से पहले होने वाला है ड्रामा, ऐन मौके पर देगी धोखा
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय खूब तमाशा देखने को मिल रहा है। तबियत ठीक होते ही सुरेखा ने ईशान और रीवा की शादी तय कर दी है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 02 January: ईशान और सवि की शादी से पहले होने वाला है ड्रामा, ऐन मौके पर देगी धोखा
सुरेखा समझ चुकी है कि सवि को दूर करने के लिए रीवा और ईशान को करीब लाना जरूरी है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान की माफी मिलते ही रीवा खुश हो जाती है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 02 January: ईशान और सवि की शादी से पहले होने वाला है ड्रामा, ऐन मौके पर देगी धोखा
रीवा ईशान के नाम का टैटू बनवा लेती है। रीवा का टैटू देखकर ईशान इमोशनल हो जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 02 January: ईशान और सवि की शादी से पहले होने वाला है ड्रामा, ऐन मौके पर देगी धोखा
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सम्रद्ध सवि और उसके परिवार को ब्लैकमेल करना शुरू कर देगा।
न चाहते हुए भी सवि सम्रद्ध के साथ शादी करने के लिए हामी भर देगी। दूसरी तरफ ईशान की शादी भी पक्की हो जाएगी।
इसी बीच ईशान को पता चलेगा कि सवि भी सम्रद्ध के साथ सात फेरे लेने वाली है। इस बार ईशान अपना दिमाग लगाएगा। ईशान समझ जाएगा कि सवि किसी मुसीबत में है।
ईशान सवि से बात करने की कोशिश करेगा। इस बार सवि ईशान की कोई बात नहीं मानेगी। ऐसे में ईशान एक नई चाल चलेगा। ईशान मौका मिलते ही दूल्हा बदल देगा।
ईशान सम्रद्ध की जगह खुद ही दूल्हा बनकर मंडप में पहुंच जाएगा। सवि को बचाने के चक्कर में ईशान खुद की नई मुसीबत को दावत दे बैठेगा। ईशान को सवि के साथ शादी करनी पड़ जाएगी।
जल्द ही ये खबर आग की तरह सारे जहां में फैल जाएगी। ऐसे में सुरेखा का प्लान पूरी तरह से चौपट हो जाएगा।
वहीं रीवा का दिल भी ईशान बुरी तरह से तोड़ने वाला है। ईशान की वजह से रीवा के अरमानों पर पानी फिर जाएगा।