सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक के बाद एक उतार चढ़ाव आ रहे हैं। सवि को समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी पढ़ाई पर किस तरह से ध्यान दे।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, हारिणी सवि को बताती है कि उसके पास खाने के लिए रुपए तक नहीं है। घर का किराया भी नहीं दिया है।
हारिणी की मदद करने के लिए सवि नौकरी करने का फैसला करती है। सवि नौकरी की तलाश में निकल जाती है। वहीं ईशान सवि को मनाने की कोशिश करता है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, नौकरी की तलाश में सवि एक औरत के पास जा पहुंचेगी।
ये औरत सवि को नौकरी देने का फैसला करेगी। हालांकि ये औरत सवि के आगे कुछ शर्तें भी रखने वाली है। जिसके बाद सवि अपनी पहचान पूरे परिवार से छिपाएगी।
सुरेखा फैसला करेगी कि वो ईशान की शादी करवा कर रहेगी। सुरेखा ईशान के लिए एक लड़की देखेगी। ईशान को लेकर सुरेखा लड़का देखने जाएगी। ये बात ईशा को पता चल जाएगा।
ईशा एक बार फिर शांतनु पर भड़क जाएगी। सुरेखा सारी बात ईशान को बताएगी। सुरेखा ईशान के कान भरेगी। जल्द ही ईशान सवि का जन्मदिन मनाने का फैसला देगा।
ईशान सवि को एक शानदार बर्थडे पार्टी देगा। ईशान सवि के साथ समय भी बिताएगा। इस दौरान ईशान को पता चलेगा कि रीवा वापस आ चुकी है।
सुरेखा के कहने पर रीवा इंडिया लौट आएगी। सुरेखा ईशान की शादी रीवा के साथ करवाने का फैसला करेगी।
ईशान सुरेखा को मना नहीं कर पाएगा। ऐसे में सवि ईशान की जान बचाने की कोशिश करेगी। ईशान की लव स्टोरी पूरी करने के चक्कर में सवि को ही शादी करनी पड़ जाएगी।