Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 1 October, 2024: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाया हुआ है। शो भले ही 'ये है मोहब्बतें' की राह पर चल रहा है, लेकिन इसके ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को बखूबी बांधा हुआ है।
बीते दिन भी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया गया कि जिगर सच में बुरा आदमी निकलता है और वो सवि व रजत का इस्तेमाल करता है।
वहीं दूसरी ओर कियान रजत के सामने फिर से मांग रखता है। लेकिन भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
​'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत सवि को डिनर पर लेकर जाने का फैसला करेगा। वो सई और सवि को एक साथ डिनर पर लेकर जाता है। लेकिन वो झूठ बोलकर दोनों को बाहर लेकर जाता है। रजत, सवि के पहुंचते ही कैफे में कियान भी आ जाएगा।​
​कियान, रजत के सामने शर्त रखता है कि सवि उससे माफी मांगे। ऐसे में रजत, सवि से कहता है कि गरबा पार्टी में जो कुछ भी हुआ था, उसके लिए कियान से माफी मांगो। रजत सवि से कहता है कि तुमने कहा था ना कि तुम सई के लिए कुछ भी कर सकती हो, तो माफी मांगो।​
​गलती न होते हुए भी सवि को कियान से माफी मांगनी पड़ती है। वहीं कियान कहता है कि इन्होंने तारा बुआ के सामने मेरी मम्मा की बेज्जती की थी तो मेरी मम्मा से भी माफी मांगो। इस बात से सवि का सिर शर्मिंदगी से झुक जाता है।​
​'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सई ये सब देख लेगी। उसे सवि संग रजत के बात करने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। वो सवि से कहेगी कि परी मम्मा चलो यहां से, मुझे कोई डिनर नहीं करना। यहां तक कि घर पहुंचकर भी सई अपने पिता रजत से नाराज रहेगी।​
​गलती न होने के कारण भी सवि को माफी मांगनी पड़ी, जिससे उसके आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है। इस बात से सवि काफी दुखी होती है। वो अपने जीजू से अपना दर्द बांटती है और कहती है कि मुझे नहीं पता था कि सई की मां बनने के बाद मुझे रजत जैसा टॉक्सिक इंसान भी झेलना पड़ेगा।​
​सई सवि से नाराज होती है और कहती है कि आपने झूठ कहा था कि पापा आपसे प्यार करते हैं। वो कैफे में हुए मामले के लिए सवि पर नाराजगी जाहिर करती है और कहती है कि मैं पापा से भी बिल्कुल भी बात नहीं करूंगी। मैं अभी भी उनसे गुस्सा हूं। रजत, सई की बातें सुन लेता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है।​
​'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि रजत अचानक से सवि को आई लव यू कह देगा, जिससे वो हैरान रह जाएगी। वहीं रजत की ये बात सुनकर आशका के पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी।​