सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी उथलपुथल मची हुई है। सवि की वजह से ईशान के घर में हंगामा मच गया है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, कॉलेज में सवि पर चिटिंग का आरोप लगता है। ईशान बिना देर किए कॉलेज में मिटिंग बुलाता है।
धुर्वा और उसके दोस्त मिलकर साबित कर देते हैं कि सवि ने चिटिंग की है। यशवंत और ईशान मिलकर सवि को रस्टिकेट कर देते हैं।
ये बात जानकर सवि का दिल टूट जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सवि को खुश करने के लिए ईशा सरप्राइज प्लान करेगी। सवि के आते ही ईशा और शांतनु सरप्राइज छिपा देंगे।
आते ही सवि ईशा को अपना रस्टिकेट लैटर देगी। लैटर देते हुए सवि ईशा को सारी बात बताएगी।
ईशा के सामने सवि रोना शुरू कर देगी। ऐसे में ईशा सवि को गले लगा लेगी। दूसरी तरफ ईशान अपने घर पर एक्जाम की कॉपी चेक करेगा।
कॉपी चेक करते समय ईशान को शक होगा कि सवि ने चिटिंग नहीं की है। इसी बीच काकू ईशान को कॉफी देने आएगी। काकू ईशान को बताएगी कि चिटिंग सवि ने नहीं बल्कि धुर्वा ने की है।
सच जानकर ईशान परेशान हो जाएगा। ईशान सवि और धुर्वा की कॉपी चेक करेगा। सच जामने आते ही ईशान सवि का साथ देने का फैसला करेगा।
ईशान यशवंत के पास जाकर धुर्वा का सच बता देगा। यशवंत इस बार सवि का साथ देने से इनकार कर देगा।
सच सामने आते ही ईशान धुर्वा पर भड़क जाएगा। अक्का साहेब मामले को दबाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ सवि शहर छोड़ने का फैसला करेगी। इस बार ईशान सवि का साथ देने वाला है। ईशान इस बार सवि को नहीं जाने देगा।