सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सवि अपनी परेशानियों का सामना करने में जुटी हुई है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि अपने जीजा से बचने के लिए कॉलेज पहुंच जाती है।
यहां पर सवि हॉस्टल में एंट्री करने की कोशिश करती है। हालांकि सवि का जीजा उस पर आरोप लगाएगा। जीजा ने दावा किया था कि सवि ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है।
इसी बीच एक आईएएस की एंट्री घर में होने वाली है। इस पुलिसवाले के आने से कहानी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ये पुलिसवाला आते ही सवि को सपोर्ट करेगा। इस पुलिसवाले की मदद से सवि को हॉस्टल में जगह मिल जाएगी।
ईशान और हारिणी का पति सवि का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। सवि हॉस्टल में अपनी पढ़ाई शुरू कर देगी। ये पुलिसवाला सवि के आगे पीछे मंडराने लग जाएगा।
ईशान सवि को किसी और के साथ देखकर चिढ़ जाएगा। इसी बीच सवि किडनैप हो जाएगी। सवि के गायब होते ही ईशान घबरा जाएगा।
सवि को तलाशने के लिए ईशान जमीन आसमान एक कर देगा। दूसरी तरफ ईशा ईशान के परिवार के बदला लेगी। ईशा जबरदस्ती भोसले हाउस में घुस जाएगी।
ईशा को अपने घर में देखकर अक्का साहेब चिढ़ जाएगी। अक्का साहेब ईशा को घर से निकालने की कोशिश करेगी। वहीं ईशा अपने बेटे के घर से जाने को इनकार कर देगी।
इसी बीच हारिणी एक नई आफत में पड़ जाएगी। हारिणी को शक हो जाएगा कि सवि उससे कुछ छिपा रही है।
हारिणी जान जाएगी कि उसके पति ने सवि के साथ जोर जबरदस्ती की है। ये बात जानकर हारिणी भड़ जाएगी। किरण गुस्से में हारिणी पर हाथ उठाएगा। इतना ही नहीं किरण हारिणी को बच्चा गिराने के लिए भी कहेगा।