Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 August 2023: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी भी अनुपमा की तरह आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। अब भी सवि अपने कॉलेज में टिकने की कोशिश कर रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, एक्सीडेंट के बाद सवि ईशान के घर में पहुंच जाती है।
यहां सवि को पता चलता है कि ईशा ही ईशान की मां है। ये बात जानकर सवि चौंक जाती है।
ईशान सवि को अपने घर में रहने की इजाजत दे देता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और तूफान आने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सुरेखा जान जाएगी कि सवि कॉलेज को तबाह करने की प्लानिंग कर रही है। सुरेखा सवि का ब्रेनवॉश करने की कोशिश करेगी।
सुरेखा बार बार सवि को अपना फैसला बदलने के लिए कहेगी। सवि ध्यान से सुरेखा की सारी बातें सुनेगी। दूसरी तरफ सवि ईशान के लिए खाना बनाएगी।
खाना खाते ही ईशान को ईशा की याद आएगी। ईशान सवि पर परिवार के सामने ही भड़क जाएगा। ईशान सबके सामने सवि को जलील करेगा। इतना ही नहीं ईशान सवि के हाथ का बना खाना भी नहीं खाएगा।
सवि ईशान के घर को छोड़ने का फैसला करेगी। हालांकि सुरेखा सवि को नहीं जाने देगी। सवि सुरेखा को बताएगी कि वो अपना फैसला नहीं बदलने वाली है।
सवि मिनटों में सुरेखा की सारी प्लानिंग पर पानी फेर देगी। ईशान के घर से निकलते ही सवि कॉलेज जा पहुंचेगी। यहां सवि कॉलेज में जमकर हंगामा मचाएगी। सवि की वजह से ईशान के कॉलेज का नाम बदनाम होने लगेगा।
ऐसे में कॉलेज के मेम्बर्स सवि को बाहर करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान ईशान सवि को सपोर्ट करेगा। ईशान सवि के गुनेहगारों को सजा देगा। ईशान एक एक करके सभी गुनेहगारों को रस्टीकेट कर डालेगा।