Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 15 August 2023: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स आगे बढ़ने के लिए राजी ही नहीं है। बीते 2 हफ्ते से सवि अपने कॉलेज के पहले दिन को ही इंजॉय कर रही है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान के भाई बहन मिलकर सवि को कमरे में बंद कर देते हैं। सही समय पर आकर ईशान सवि को बचाता है। इसके बाद सवि का एक कार एक्सीडेंट हो जाता है।
कार एक्सीडेंट के बाद सवि ईशान के घर पहुंच जाती है। खुद को च्वहाण हाउस में देखकर सवि चौंक जाती है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में सवि ईशान से इंसाफ की मांग करेगी। सवि के कहने पर ईशान अपने भाई बहनों से माफी मांगने के लिए कहेगा।
ईशान की बहन बेमन से सवि से माफी मांगेगी। सवि धुर्वा की माफी एक्सेप्ट नहीं करेगी। दूसरी तरफ सवि ईशान के कॉलेज के बाहर बखेड़ा खड़ा कर देगी।
सवि दावा करेगी कि वो धुर्वा और उसके दोस्तों को जेल भेजकर ही दम लेगी। सवि की इस हरकत की वजह से ईशान का दिमाग खराब होगा। ईशान सवि को मुंह बंद रखने की धमकी देगा।
सवि ईशान की एक भी बात नहीं सुनेगी। ऐसे में ईशान सवि को कॉलेज से बाहर करने की तैयारी करेगा। भवानी भी इस काम में ईशान का सपोर्ट करेगी।
ये बात जानकर सवि का दिल टूटने वाला है। सवि खुद को बचाने के लिए ईशान के आगे गिड़गिड़ाएगी।
ईशान सवि की मजबूरी का पूरा फायदा उठाएगा। ईशान सवि से शादी करने के लिए कहेगा। अपने सपने को पूरा करने के लिए सवि ईशान के साथ शादी करने के लिए राजी हो जाएगी।