Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 10th July Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकेर आने वाले हैं।
शो में विराट और सई के जाने के बाद सवि बिल्कुल अकेले पड़ गई है। वो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है। लेकिन काकू उसकी शादी करवाना चाहती है।
वो नहीं चाहती हैं सवि अपनी पढ़ाई पूरी करें। काकू सवि को कमरे में बंद कर देती है और कहती है कि जब तक लड़के वाले नहीं आ जाते। तुम इस कमरे से नहीं निकल सकती हूं।
सवि से मिलने के ईशा मैम उसके घर आती है। लेकिन काकू ईशा मैम को खरी खोटी सुनाती है। ईशा मैम काकू की बातों का बुरा नहीं मानती है।
लेकिन सवि को ये सब बर्दाशत नहीं होता है। सवि काकू से कहती है कि आप मेरी गुरु से इस तरह से बात नहीं कर सकती हैं। आज मैं जो भी उनकी वजह से हूं।
सवि को लड़के वाले देखने आते हैं। लड़के के पिता सवि के कॉम्पिटिशन जीतने से खुश नहीं होते है। इधर ईशान अपनी गर्लफ्रेंड रीवा के साथ ट्रैक पर आया है। इस दौरान दोनों के बीच छोटी सी बात को लेकर बहस हो जाती है।
ईशान रीवा से कहता है कि तुम यहां से चली जाओ। हालांकि रीवा वहीं ईशान का इंतजार करती है। ईशान रीवा से कहता है कि मैंने तुमसे कहा था जाने के लिए तो क्यों नहीं गई। रीवा कहती हैं तुम भी तो नहीं गए।
ईशान सवि के जीनियस साइस से काफी इंप्रेस होता है। वो सवि को पढ़ाने के लिए उसे एक्सट्रा क्लास देते है। ईशान और सवि को साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखकर रीवा को जलन महसूस होगी।