‘गुम है किसी के प्यार में’ इस हफ्ते जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशन्स लेकर आया है.
सवी रिद्धि को बचाने में नाकाम रहती है और खुद को असफल मानती है.
अपनी नाकामी पर वह अकेले बैठकर रोती है और खुद को दोषी ठहराती है.
नील उसकी तकलीफ देखकर खुद को रोक नहीं पाता और उसे दिलासा देता है.
दोनों के बीच इमोशनल मोमेंट होता है, सवी नील को गले लगाती है.
नील सवी को रुमाल देता है लेकिन उसी वक्त उसकी जेब से आईडी कार्ड गिर जाता है.
सवी को पता चलता है कि नील एक स्पेशल ऑफिसर है जो उस पर नजर रख रहा था.
सवी नील से सवाल करती है, क्या वह जासूसी कर रहा था?
नील खुद को सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन सवी उससे दूर हो जाती है.