Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 03rd June 2023 Spoiler: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) इमोशनल ट्रैक चल रहा है।
सई, सत्या और विराट की जिंदगी में उथल- पुथल मची हुई है। सई को जबसे विजू काका की बीमारी के बारे में पता चला है।
वो उन्हें सर्जरी करवाने के लिए कह रही हैं। विजू काका ने सर्जरी करवाने से मना कर दिया है।
विजू काका का कहना है कि वो अपने प्यार की यादों को भूलाना नहीं चाहते हैं। सई ने विजू काका की हालत के बारे में अपनी सास अंबा को बता दिया है।
अंबा को सई की बात पर यकीन नहीं होता है। अंबा कहती हैं अगर वो मुझसे प्यार करते तो इतने सालों में एक फोन करते या फिर मुझसे मिलने की कोशिश करते। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ सई।
वहीं, सत्या सई और विराट के बार-बार मिलने से काफी परेशान होता है। उसे विराट से जलन होने लगती हैं। वो सई से बार-बार पूछता है कि तुम्हें विराट से ऐसा क्या काम था।
इस पर सई कहती हैं कि मैं तुम्हें नहीं बता सकती हूं। सत्या सई से कहता है कि तुम तो मुझे अपना दोस्त तक नहीं समझती हो।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अश्विना सई को कॉल करके घर बुलाती है।
अश्विनी सई को बताती हैं कि विराट हम सब को छोड़कर हमेशा के लिए जा रहे हैं। उसने कमिश्नर सर से ट्रांसफर ले लिया है। अब सिर्फ तुम ही विराट को रोक सकती हो।
मेरी गलती थी कि मैंने तुम दोनों को अलग किया। तुम और विराट एक - दूसरे के लिए बने हो। अश्विनी की ये सभी बातें सत्या भी सुनता है। क्या होगा सई का फैसला?