घर में चूहे होना आम बात है अक्सर हर किसी के घर में चूहे होते हैं.
कई बार ये चूहे घर में बच्चे भी दे देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे भी कुछ संकेत होता हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आसपास हो रही घटना और जीव-जन्तु कोई न संकेत देते हैं.
इसी तरह घर में चूहा बच्चों को जन्म देता है. तो इसके पीछे भी कुछ ना कुछ संकेत होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में चूहे के बच्चे का जन्म होना संतान प्राप्ति के संकेत होते हैं.
यह पारिवारिक सुख का सबसे शुभ और बड़ा प्रतीक माना जाता है.
चूहे के बच्चे का जन्म होना संकेत है आपका रुका काम पूरा होगा.
चूहे के बच्चे का जन्म होना संकेत है कि आपके ऊपर भगवान गणेश की कृपा बनी हुई है.