हिंदू धर्म शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन की अधिष्ठात्री देवी माना गया है.
मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन, संपत्ति, सुख, समृद्धि, यश और वैभव की प्राप्ति होती है.
वास्तु शास्त्र में भी माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में माँ लक्ष्मी मूर्ति या फोटो रखने की सलाह दी जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु के अनुसार घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति रखने का सही तरीका क्या है?
वास्तु के अनुसार, कभी भी घर की दक्षिण दिशा में माँ लक्ष्मी मूर्ति या फोटो ना लगाएं. यह अशुभ होता है.
घर में माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो लगाने के लिए सबसे उत्तम दिशा उत्तर दिशा होती है. साथ ही उत्तर पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.
घर में माता लक्ष्मी की खड़ी हुई तस्वीर या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. घर में ऐसी फोटो रखें जिसमे माता लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हों.
माता लक्ष्मी की मूर्ति हमेशा पत्थर या धातु की ही बनी होनी चाहिए. प्लास्टिक या फिर प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति घर में न रखें.
एक जगह पर माता लक्ष्मी की एक से अधिक मूर्ति या फोटो नहीं रखना चाहिए यह अशुभ माना जाता है.