Shahrukh Khan Change Name For Gauri Khan: बॉलीवुड के सबसे बड़े पावर कपल शाहरुख खान और गौरी खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों की शादी को 30 साल से अध‍िक वक्‍त बीत चुके हैं लेकिन इनकी लव स्टोरी के बारे में हर कोई आज भी जानना चाहता है.
जैसा कि आप जानते हैं कि गौरी खान एक हिंदू परिवार से आती है औऱ किंग खान एक मुस्लिम है लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को कमाल के संभाला है, लेकिन क्‍या आपको पता है कि अलग धर्म के कारण गौरी के माता-पिता इस शादी के लिए शुरुआत में राज़ी नहीं थे.
इतना ही नहीं, तब गौरी ने पैरेंट्स के सामने शाहरुख का नाम बदलकर अभ‍िनव बताया था, ताकि वह उन्‍हें हिंदू लड़का समझें. गौरी ने खुद यह खुलासा साल 2008 में एक इंटरव्‍यू में किया था.
साल 2008 में डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के शो ‘फर्स्ट लेडीज’ में गौरी ने ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि उनके पेरेंट्स को शाहरुख संग उनकी शादी पर सवाल उठाए थे और जाहिर सी बात है इसका कारण था गौरी हिंदू परिवार से आती थी और शाहरुख एक मुस्लिम थे.
ऐसे में गौरी खान ने मां और पिता के सामने शाहरुख को ‘हिंदू’ दिखाने के लिए उन्होंने उनका नाम अभिनव बताया था.
बता दें गौरी और शाहरूख खान ने 1991 में शादी की थी और उस वक्त गौरी 21 साल की थी और किंग खान 26 साल के थे.
गौरी ने शो ‘फर्स्ट लेडीज’ में अबू जानी और संदीप खोसला को बताया, ‘हम तब बहुत ही कम उम्र के थे और ऐसे में शादी करने का फैसला लेना और वो भी एक ऐसे लड़के से जो फिल्मों में काम करने जा रहा है और तो और वो एक अलग धर्म से है.
आप समझ सकते हैं कि यह तब कितनी बड़ी बात थी. गौरी उन दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि उन्‍होंने शाहरूख खान का नाम बदलकर अभिनव रख दिया था, ताकि माता-पिता को लगे कि वह हिंदू हैं.
गौरी खान कहती हैं, ‘हमने उसका नाम बदलकर अभिनव रख दिया, ताकि पैरेंट्स को लगे कि वह एक हिंदू लड़का है, लेकिन असल में यह बहुत ही बचकानी और बेवकूफी वाली हरकत थी.’
गौरी और शाहरुख कॉलेज के दिनों से साथ हैं, शादी से पहले उन्‍होंने कुछ साल तक डेटिंग भी की थी. साल 1991 में शादी के बाद शाहरुख ने 1992 में ‘दीवाना’ फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. इससे पहले वह टीवी पर ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके थे.
शादी के छह साल बाद 1997 में बेटे आर्यन खान का जन्‍म हुआ. इसके बाद 2000 में बेटी सुहाना पैदा हुई और फिर 2013 में सरोगेसी के जरिए इस कपल के तीसरे बच्‍चे अबराम का जन्‍म हुआ.