गर्मियों के दिनों में बेकिंग सोडा पसीने की बदबू को रोकने में मदद करता है.

गर्मियों के दिनों में पसीने का बदबू दूर करना है तो बेलपत्ता का रस निकलकर शरीर में लेप लगाना चाहिए.
गर्मी के मौसम में टाइट कपड़े के बजाये ढीले कपड़े पहनना चाहिए इससे पसीना कम आता है. साथ ही कॉटन जैसे सही कपड़े का चुनाव करें
गर्मियों के दिनों में आप बाल्टी के पानी में नींबू निचोड़ कर उस पानी से नहाये. इससे शरीर का बदबू कम होते है.
पसीने की बदबू वाले शरीर के हिस्सों पर कच्चे आलू का टुकड़ा को रगड़ने से भी पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है.
पैरो के पसीना से बदबू के लिए पानी से भरे बाल्टी में फिटकरी पावडर डालकर पैरो को डूबए रखे.
गर्मी में बर्फ की मदद से भी पसीने और बदबू की समस्या को दूर किया जा सकता है.
नहाने के पहले पसीने आने वाले जगह पर ठंडा खीरे से स्क्रब कर सकते हैं.
गुलाब जल शरीर की बदबू हटाने के लिए सबसे आसान तरीका है.
नहाने के पानी में चंदन, गुलाब और खस जैसी नेचुरल खुशबू वाले शावर जैल का इस्तेमाल करें।
गर्मियों के दिनों में बिना धोए एक ही कपड़े को न पहनें इससे बदबू की समस्या बढ़ सकती है।