वे सभी लोग जिन्हें खूनी बवासीर है, उन्हें भूलकर भी लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए।
पित्त दोष वाले लहसुन का सेवन करने से बचें। लहसुन पित्त दोष को बढ़ा सकता है और खून को भी दूषित कर सकता है।
ऐसी महिलाएं जिन्हें पीरियड्स में हैवी फ्लो होता है या पीरियड्स जल्दी आ जाते हैं उन्हें लहसुन खाना अवाॅइड करना चाहिए।
वे लोग जिन्हें कफ़ के साथ खून आता है उन्हें भी लहसुन का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए।
आयुर्वेद के अनुसार लहसुन रजो गुण को बढ़ाता है। इसलिए जिन लोगों को जल्दी गुस्सा आता हो, जो जल्दी चिड़चिड़ाते हों, उन लोगों के खाने में लहसुन शामिल नहीं करना चाहिए।
ऐसे सभी लोग जिन्हें सीने या पेट में जलन हो, या जिनके हाथों-पैरों या आंखों में जलन रहती हो,यूरिन में या मलद्वार में जलन होती हो, वे भी लहसुन का सेवन न करें।
आपके कान के पर्दे में छोटा सा भी छेद है तो आपको लहसुन के साथ बनाए सरसों तेल का इस्तेमाल काम में डालने के लिए नहीं करना चाहिए।
Explore