हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का पर्व बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है.
इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं ताकि राजा भगीरथ के पूर्वजों का उद्धार हो सके.
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा का पर्व 5 जून 2025 को मनाया जाएगा.
इस दिन गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ से जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है.
गंगा दशहरा पर दान का भी विशेष महत्व है इस दिन दान करने से भगवान आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं किन चीजों का दान करें.
गंगा दशहरा के दिन मिट्टी के मटके में जल भर कर दान करना शुभ माना जाता है. इस दिन पानी दान का विशेष महत्व है.
गंगा दशहरा के दिन श्रृंगार का सामान दान करना चाहिए.
गंगा दशहरा के दिन पंखा का दान शुभ माना जाता है. इससे मां गंगा के साथ ही सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.
इस दिन जरुरत मंद को मौसमी फलों का दान करना चाहिए .
गंगा दशहरा के दिन माँ गंगा की पूजा के बाद गरीब लोगों या मंदिर में कपडों का दान करें .