हिंदू धर्म में मां गंगा को समर्पित गंगा दशहरा का पर्व विशेष महत्व रखता है.
पौराणिक कथा के अनुसार इसी तिथि पर पृथ्वी पर मां गंगा अवतरित हुईं और उन्होंने राजा भगीरथ के पूर्वजों का उद्धार किया.
ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस वर्ष, 5 जून 2025 को गंगा दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा.
मान्यता है इस दिन गंगा नदी में स्नान, दान और पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के हर पाप धुल जाते हैं.
इस बार तो गंगा दशहरा पर 4 महासंयोग बनने जा रहे हैं जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है, उनके जीवन में सुखों का आगमन होगा.
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, हस्त नक्षत्र और रवि योग जैसे चार महायोगों का निर्माण हो रहा है, सुबह सिद्धि योग होगा जिससे इन राशियों को लाभ मिलेगा.
गंगा दशहरा का दिन वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है, इनके आये के नए स्रोत बन सकते हैं, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, निवेश में भी लाभ मिलेंगे.
मकर राशि वाले लोगों के देश- विदेश की यात्रा की संभावना है, अचल संपत्ति या वाहन लाभ मिल सकता है, मानसिक शांति मिलेगी.
गंगा दशहरा मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है, आपको अच्छी कपंनी में ऑफर मिल सकता है, स्वास्थ अच्छा रहेगा, मान- सम्मान मिलेगा.