बुधवार का दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा और व्रत का दिन है.
बुधवार के दिन जो सच्चे मन से गणपति बप्पा की आराधना करने से उनका आशीर्वाद मिलता है.
बुधवार के दिन गणपत्ति बप्पा के पूजा के समय कुछ मंत्रों का जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
गणेश जी के मूल मंत्र " ॐ गं गणपतये नमः" का 108 बार जाप करें.
"ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ:। निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।" का जाप करें. इससे जीवन में आ रही बाधा दूर होती है.
श्री गणेश गायत्री के मंत्र "ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।" जाप करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा होती है.
आर्थिक समस्या दूर करने के लिए "ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा" का करें.
भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए "ॐ नमो विघ्नहराय गं गणपतये नम:" मंत्र का जाप करें.