सर्दियों मे स्किन ड्राइनेस की समस्या बेहद आम है। गाजर और आलू के रस से बना फेस पैक सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से राहत दिलाएगा।
गाजर में भरपूर विटामिन ए होता है जो कोलेजन और नमी को बढ़ाता है और स्किन को टाइट करता है।
जिससे स्किन यंग नजर आती है। वही आलू के रस से झुर्रियों और फाइन लाइन्स से राहत मिलती है।
गाजर और आलू का रस चेहरे पर लगाने से नई स्किन सेल्स का निर्माण होता है।
गाजर और आलू का रस चेहरे पर लगाने से स्किन की गंदगी साफ होती है और चेहरा साॅफ्ट और ग्लोइंग नज़र आता है।
गाजर और आलू का रस लगाने से स्किन टोन ईवन होता है।
गाजर और आलू का रस फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से स्किन की रक्षा करता है।
गाजर और आलू का रस स्किन के दाग-धब्बों को दूर करता है। क्योंकि आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं वहीं गाजर रंगत को निखारती है।
गाजर आलू का रस ऐसे बनाएं
सर्दियों में रूखी त्वचा से निज़ात पाने के लिए आपको एक आलू और एक गाजर की जरूरत होगी। इन दोनों को कीस लीजिए और इनका रस निचोड़ लीजिए।
अब इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक चम्मच गुलाब जल मिलाइए। इन सब चीजों को मिलाकर कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दीजिए।
उसके बाद इसे चेहरे पर एप्लाई कीजिए। 20-25 मिनट बाद चेहरा धो लीजिए। आपको अपनी साॅफ्ट स्किन से प्यार हो जाएगा।
NEXT
Explore