आजकल युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले खूब सामने आने लगे हैं. अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए खानपान में बदलाव ज़रूरी है.
रोज़ एक से दो केले खाइए. पोटेशियम से भरपूर केले ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखते हैं और हार्ट डिसीज़ से बचाव करते हैं.
स्ट्रॉबेरी समेत उपलब्ध अन्य बैरीज़ खाएं. इनमें एंथोसायनिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट होता है जो दिल से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है.
हेल्दी फैट से भरपूर अखरोट का सेवन रोज़ करें. मात्र दो अखरोट आपको हेल्दी फैट के साथ ज़रूरी पोषण भी देते हैं.
साबुत अनाज को हर दिन अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. ये हार्ट को बीमारियों की पकड़ में आने से बचाते हैं.
पालक हार्ट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. पालक में डाइटरी नाइट्रेट होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करने मदद करते हैं.
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एवोकाडो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और हार्ट को हेल्दी रखता है.
दही पाचन को ही बेहतर नहीं रखता, कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाकर हार्ट को भी हेल्दी रखता है.
बदल-बदल कर दालें खाइए. दालें हार्ट को हेल्दी बनाए रखती हैं.
जामुन ज़रूर खाएं. विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर जामुन हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.