बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में आयोजित फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फंक्शन में अपने स्टाइलिश और एलीगेंट लुक से खूब लाइमलाइट बटोरी.
अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें अनन्या पांडे बला की खूबसूरत लग रही हैं.
अनन्या पांडे ने अवॉर्ड शो के लिए डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के खास कलेक्शन से एक रेडी-टू-वियर साड़ी चुनी. यह साड़ी बांधनी प्रिंट की थी.
बांधनी साड़ी के साथ अनन्या ने कलरफुल बीडेड कॉरसेट ब्लाउज कैरी किया. साड़ी से ज्यादा हसीना के इस पटोला कॉरसेट ब्लाउज ने पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली.
मेकअप और जूलरी की बात करें तो अनन्या ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपना ये लुक कंप्लीट किया.
अनन्या का मेकअप मिनिमल ही नजर आया. स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है.
वैसे तो अनन्या पांडे हर बार ही अपने खूबसूरत लुक्स से कहर ढाती हैं. इस बार भी उनका ये लुक सभी का दिल चुरा ले गया.
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की शाम में अनन्या पांडे ने अपने इस स्टाइलिश अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे के पास दो फिल्मों का लाइनअप है. लक्ष्य लालवानी के साथ हसीना 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी.
वहीं कार्तिक आर्यन के साथ एक बार फिर उनकी जोड़ी जमने वाली है. दोनों को 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में देखा जाएगा.