शरीर के कई हिस्सों से अनचाहे बाल होते हैं. जिन्हें महिलाएं हटा देती हैं
इन्हीं में से है प्राइवेट पार्ट के बाल, जिसे लेकर मन में सवाल रहता है.
महिलाएं कन्फ्यूज्ड रहती है प्राइवेट पार्ट और आसपास के बालों को रिमूव करना चाहिए या नहीं.
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना जरुरी नहीं है. यह अपनी पसंद पर निर्भर करता है. हालाँकि दोनों अपने फायदे है.
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने से फंगल इंफेक्शन से बचाव होता है.
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने से खुजली, पसीने, बैक्टीरिया और गंदगी से बचाव होता है.
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने से रगड़ (friction) कम होती है और कपड़े पहनना आसान होता है.
प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने से इंफेक्शन से बचाव होता है. ये बॉडी की नैचुरल प्रोटेक्शन का काम करते हैं.