ख़राब लाइफस्टाइल और ख़राब खानपान के कारण फैटी लिवर की समस्या से आजकल हर कोई ग्रसित है.
ऐसे में फैटी लिवर को ठीक करने या नियंत्रित करने में कुछ जूस बहुत लाभदायक हो सकते हैं.
फैटी लिवर को ठीक करने में ब्लैक कॉफी का सेवन बेहद फायदेमंद है.
कैटेचिन से भरपूर ग्रीन टी लिवर में फैट जमा होने को कम करता है.
हल्दी वाला पानी और दूध लिवर में जमा फैट को कम करने में मदद कर सकता है.
चुकंदर का जूस लिवर को डिटॉक्स यानी साफ करने में मदद करता है. क्युकी इसमें बीटालेन नामक एंटीऑक्सिडेंट होता है.
नींबू और गुनगुना पानी लिवर को डिटॉक्स करता है और इसकी गंदगी साफ करता है.
आंवला का जूस लिवर की सफाई और फैट कम करने में मदद करता है.