नारियल तेल से किसी-किसी को एलर्जी का रिस्क रहता है.
नारियल तेल हमारी स्किन के लिए जितना अच्छा है उतना ही नुकसान दायक भी कैसे आइए जानते हैं.
नारियल तेल ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है.
नारियल तेल उम्र बढ़ने के असर को धीमा करता है.
नारियल तेल मेकअप आसानी से हटाता है.
नारियल तेल दाग-धब्बे हल्के करता है.
नारियल तेल ऑयली स्किन पर मुंहासे बढ़ा सकता है.
नारियल तेल में SPF नहीं होने की वजह से सनबर्न का खतरा.