अपने चेहरे पर दुल्हन जैसा निखार चाहती हैं तो ये खास आइस क्यूब्स बनाइये. इसके लिए आपको पांच चीज़ों की ज़रूरत होगी.
एक बोल में एक चम्मच ग्लिसरिन लीजिए, अब इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जैल मिलाइये.
साथ ही मिलाइये तीन चम्मच रोज़ वाटर यानी गुलाब जल.
पांच से छह चम्मच तैयार की हुई ठंडी ग्रीन टी मिलाइये.
साथ ही डालिये एक बूंद विटामिन ई ऑइल.
इन सभी चीज़ों को मिलाकर एक लिक्विड तैयार कीजिए और इसे एक आइस ट्रे में जमा लीजिए.
रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोकर ऐसे दो आइस क्यूब्स से अपने चेहरे पर मसाज कीजिए.
इसे रात भर के लिए अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिए. अगली सुबह साफ पानी से चेहरा धो लीजिए. आपका चेहरा दुल्हन की तरह निखर जाएगा.