दिवाली आने वाली है, दिवाली आने से पहले घर की सफाई शुरू हो जाती है.
इस दौरान घर की अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए और साथ ही कुछ अशुभ चीजों को घर बाहर निकाल देना चाहिए.
ये वस्तु घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है जिससे माँ लक्ष्मी भी नाराज होने लगती है और घर में दरिद्रता आने लगती है.
घर के मंदिर की साफ-सफाई के दौरान खंडित मूर्तियां हटा दें.
अगर घर में बंद पड़ी घड़ी है तो इसे फेंक दें.
खराब फर्नीचर, दीमक या जंग लगा सोफा, टूटी हुई कुर्सी घर के लिए अशुभ होती है.
घर में टूटा हुआ कांच नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है इसे फेंक दें.
फटे-पुराने कपड़े घर के लिए अशुभ होता है. उससे घर में दरिद्रता आने लगती है.