दिवाली आने वाली है दिवाली से पहले हर घर में सफाई की जाती है.
लोग घर की साफ सफाई के दौरान कूड़ा कचरा घर के बाहर फेंक देते हैं.
लेकिन कुछ चीजे ऐसी हैं जिन्हे सफाई के दौरान भूलकर भी नहीं फेकना चाहिए वरना माँ लक्ष्मी नाराज हो जाएँगी.
सफाई के दौरान देवी-देवताओं की टूटी मूर्तियाँ या फोटो कूड़े में न फेंके इसे नदी या पवित्र स्थान पर विसर्जित करें.
शंख, कौड़ी या समुद्री वस्तुएं न फेंके इसका सम्बन्ध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से होता है.
पुराने या ख़राब सिक्के न फेंके वरना माँ लक्ष्मी नाराज हो जाएँगी.
झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है पुरानी झाड़ू को न फेंके.
सफाई के दौरान यदि लाल रंग का कपड़ा मिल जाएं तो इसे न फेंके इसमें माँ लक्ष्मी का वास होता है.