बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस और फैशन आइकॉन दिशा पटानी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है.
बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज़ से फैंस का दिल जीतने वाली दिशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरें साझा की है.
दिशा ने इस बार पूल साइड फोटोशूट करवाया, जिसमें उनका अंदाज़ बिल्कुल अलग और बेहद अट्रैक्टिव दिखा.
दिशा ने लाल और बैंगनी रंग का एक खूबसूरत कट-आउट गाउन पहना है.
खुले और हल्के लहराते बाल, चेहरे पर सॉफ्ट और ग्लोइंग मेकअप और उनके शार्प चीकबोन्स इस पूरे लुक को और निखार रहे.
तस्वीरों में दिशा कभी पानी में डूबी हुई नज़र आईं तो कभी पूल के किनारे बैठी हुईं.
इन फोटोज़ में एक सिनेमाई अंदाज़ था, मानो किसी फिल्म का रोमांटिक या ड्रीमी सीन चल रहा हो.
फैंस ने भी दिशा की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया.
सिर्फ़ कुछ घंटों में ही उनकी पोस्ट पर 1.8 लाख से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स आ गए.
इस गाउन पर किए गए बारीक डिज़ाइन लाइट्स इफ़ेक्ट पड़ते ही और भी चमक उठे.