स्टार प्लस का जानामाना सीरियल 'अनुपमा' इस समय फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक के बाद एक उतार चढ़ाव आ रहे हैं। हाल ही में सीरियल 'अनुपमा' ने अपने 1000 एपिसोड का सफर पूरा किया है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने फैंस को एक नया सदमा देने की तैयारी कर रही है। जल्द ही सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में शाह हाउस का बंटवारा होने वाला है।
खुद अनुपमा शाह परिवार के टुकड़े करने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का सबूत तो सीरियल 'अनुपमा' का लेटेस्ट प्रोमो है। सीरियल 'अनुपमा' के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा डिंपल पर हाथ उठाती नजर आ रही है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुपमा ने मालती को बर्बाद करने की धमकी दे डाली है। गुस्से में आकर मालती अनुपमा के खिलाफ डिंपल और समर को खड़ा कर देगी।
मालती के कहने में आकर डिंपल अपनी ससुराल में झगड़ा करना शुरू कर देगी। इस दौरान डिंपल बा और बापूजी को खूब जलील करेगी। डिंपल बा और बापूजी को दोगला बताएगी। ये बात सुनकर अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
अनुपमा बिना देर किए डिंपल के मुंह पर चांटा जड़ देगी। अनुपमा ऐलान करेगी कि वो डिंपल शाह हाउस में नहीं रहने देगी। अनुपमा शाह हाउस का बंटवारा करने का फैसला करेगी।
अनुपमा डिंपल की रसोई तक अलग कर डालेगी। ये बात सुनकर डिंपल चौंक जाएगी। अनुपमा डिंपल को शाह हाउस के ऊपर बने कमरे में रहने के लिए मजबूर कर देगी। अनुपमा के गुस्से के आगे डिंपल के तेवर भी ढ़ीले पड़ने वाले हैं।
प्रोमो में अनुपमा पूरे परिवार के सामने डिंपल और समर की क्लास लगाती नजर आ रही है। अनुपमा का फैसला मालती के पूरे प्लान को चौपट कर देगा।
अनुपमा समझ चुकी है कि डिंपल मालती के हाथ की कठपुतली बन चुकी है। ऐसे में अनुपमा डिंपल पर लगाम लगाने की कोशिश करने वाली है। अनुपमा शाह परिवार को बचाने के लिए समर की बली चढ़ा देगी।