आज 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस मनाया जा रहा है. इस दिन माँ लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है.
लेकिन आज का दिन मृत्यु के देवता यमराज को भी समर्पित है.
धनतेरस के दिन एक दीपक मृत्यु के देवता यमराज के लिए घर के बाहर जलाया जाता है. जिसे यमराज के लिए दीपदान कहते हैं.
आज के दीपदान करने से अकाल मृत्यु से बचाव होता है साथ ही नकरात्मक ऊर्जा दूर होती है.
इस बार यम का दीप जलाने का समय 18 अक्टूबर 2025 को शाम 05:48 से 07:04 बजे तक रहेगा.
यम के नाम दीप जलाने के लिए मिट्टी, आटा या गोबर का चौमुखा दीपक लें, उसमे चार लंबी बत्तियां और सरसों का तेल डालें.
शाम के समय दक्षिण दिशा की तरफ इस दीपक को जलाएं. दीपक रखने से पहले नीचे फूल या चावल रखें.
दीपक जलाते समय "मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह | त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ||" मंत्र का जाप करें.