धनिया बीज के पानी का सेवन पेशाब में तेज जलन, रुकावट से लेकर यूटीआई और किडनी स्टोन में भी फायदेमंद है।
धनिया के बीज का पानी थायराॅइड से राहत देने में रामबाण उपाय हैं।
धनिया के बीज का पानी थायराॅइड से राहत देने में रामबाण उपाय हैं।
अपच, पेट दर्द से लेकर लूज़ मोशन तक की स्थिति में धनिया के बीज कमाल की राहत देते हैं।
आयुर्वेद के अनुसार धनिया बीज का पानी शरीर की गर्मी को दूर करने में बहुत मदद करता है।
धनिया के बीज श्वास रोगों में भी बेहद फायदेमंद हैं। लंबे समय से चली आ रही खांसी, अस्थमा और सांस लेने में दिक्कत को यह दूर करता है।
धनिया के बीजों का पानी ऐसे पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनमें कामोत्तेजना अधिक है। यह कामोत्तेजना को नियंत्रित करता है।
धनिया के पानी के नियमित सेवन से महिलाओं में सफेद पानी आने की समस्या पूरी तरह ठीक हो सकती है।
आयुर्वेद के अनुसार धनिया बीज का पानी नर्वस सिस्टम को ठीक करने और मस्तिष्क को बल देने में भी मददगार है।
धनिया के बीजों का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। जिससे आपको वेट लॉस में मदद मिलती है।