Dhanashree Verma on Pawan Singh: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भोजपुरी स्टार पवन सिंह बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं.
शो में धनश्री वर्मा भी हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पवन सिंह नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, पवनजी, तारीफ करोगे तो इसका मतलब नहीं कि एक शेर शिकार करना भूल जाएगा.
उसके बाद वह कहती है, “मैंने पवन जी से कल रात को बोला अब मैं आपसे ही झगड़ा करूंगी पूरे हफ्ता भर.”
पवन सिंह, धनश्री वर्मा की बात सुनकर कहते हैं, “तो शुरू कहां से करना है, गाली गलौच या सिर्फ बात करके?” इसपर धनश्री कहती है, “गाली-गलौच मैं नहीं कर सकती.”
वीडियो में धनश्री, पवन सिंह कुछ कंटेस्टेंटे्स के साथ बैठी है. वह एक्टर को देखकर मारने का इशारा करती है.
तो वार स्टार कहते हैं, “तो बात में झगड़ा कैसे होगा, कैसे मजा आएगा?” फिर एक्ट्रेस कहती है, “वो हाथ दिखाते हुए ऐसे-ऐसे करते हैं न वैसे करेंगे और क्या.” पवन सिंह फिर हंसते है और कहते है, “तो फिर नाम के आगे जी क्यों लगाने का, पवन पर आइए पहले.”
धनश्री कहती है, “नहीं रिस्पेक्ट तो देनी होगी न. झगड़ा तो मां-बाप से भी होता है, लेकिन रिस्पेक्ट थोड़ी भूली जाती है.”
ये सुनकर एक्टर उनकी तारीफ करते हुए कहते है, “क्या लड़की के अंदर गुण है यार, संस्कार तो है इसमें.” इसपर धनश्री कहती है, ऐसे आप तारीफ करेंगे तो हमारा झगड़ा कभी नहीं होगा.