इस साल 6 जुलाई 2025 को देवशयनी एकादशी होगी, इस दिन तुलसी से जुड़े विशेष उपायों को अपनाना भी बहुत फलदायी माना जाता है.
देवशयनी एकादशी पर तुलसी के पत्तों को लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन से भरी रहती है.
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. व्रत कथा का पाठ और भोग अर्पित करने से लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
तुलसी के पौधे की पूजा से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता का खत्म होती है.
अगर आप देवशयनी एकादशी पर तुलसी के पौधे को लाल चुनरी अर्पित करें, तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और घर में समृद्धि आएगी.
घर में तुलसी के पौधे की पूजा से केवल आर्थिक समृद्धि ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी शांति और संतोष प्राप्त होता है.
भगवान विष्णु की पूजा और व्रत से कार्यों में रुकावटें दूर होती हैं, और रुके हुए काम पूरे होते हैं.
देवशयनी एकादशी पर किए गए उपायों से व्यक्ति के सामाजिक सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.