भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन में 5676 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
वहीं कल यानी सोमवार को देश में 5880 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। कल के मुकाबले आज मामूली गिरावट आई है। देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 44,200,079 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गई है।
देश में अब तक कोरोना वायरस से 53,10,000 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। मृत् दर 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 2,20,66,23,885 डोज दी जा चुकी है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा बना हुआ है। सोमवार को पिछले 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोरोना के 484 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी हुई है।
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 26.58 फीसदी दर्ज किया गया है। दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 1821 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 176 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 61 संक्रमित मरीज लखनऊ में मिले हैं। यूपी में अब कोरोना के एक्टिव केस 1282 हो गए हैं। जबकि 31 मार्च को 352 एक्टिव केस थे।
ऐसे में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सोमवार को अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई।
यह मॉकड्रिल मंगलवार को भी जारी रहेगा। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 7 अप्रैल को हुई कोविड समीक्षा बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और 10 और 11 अप्रैल को तैयारियों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था।