आंखों के नीचे काले घेरे आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, ये तरीके काले घेरे हटाने में मदद कर सकते हैं.
विटामिन-ई के कैप्सूल से स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज किया जा सकता है. इसे सीधे त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है.
सिर्फ 100% शुद्ध विटामिन-ई ऑयल का प्रयोग करें, और इसे जोजोबा या एवोकाडो ऑयल के साथ मिक्स करके अपनी आंखों के नीचे लगाएं. यह स्किन को गहराई से पोषण देता है.
विटामिन-ई युक्त आई क्रीम को मटर के दाने के बराबर लेकर हल्के हाथों से आंखों के नीचे लगाएं. इस क्रीम को त्वचा में अच्छे से समाने दें, फिर अपने अन्य स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें.
आप विटामिन-ई ऑयल को अपने फेशियल मास्क में मिला सकते हैं, जिससे त्वचा को एक गहरा हाइड्रेशन मिलता है और डार्क सर्कल्स पर असर दिखता है.
हल्दी के साथ विटामिन-ई ऑयल का मिश्रण बनाकर लगाने से स्किन पर हल्का सा ग्लो आता है और काले घेरे कम होते हैं.
रात में सोने से पहले विटामिन-ई ऑयल या क्रीम को अपनी आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें. यह रातभर त्वचा को आराम और पोषण प्रदान करता है.
शहद और विटामिन-ई का मिश्रण त्वचा को हाइड्रेट करता है, डार्क सर्कल्स को भी हल्का करता है. इसे अपने चेहरे पर कुछ देर तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.