बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म "दंगल" की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपने फैशन सेंस और ग्रेस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
हाल ही में सान्या मल्होत्रा का एक ट्रेडिशनल लुक खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही है.
सान्या मल्होत्रा का यह लुक दर्शकों और फैशन लवर के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में हल्के पेस्टल येलो रंग की पोल्का-डॉटेड साड़ी पहनी, जिसमें उनका लुक बेहद एलिगेंट, ग्रेसफुल और क्लासी नजर आ रहा है.
सान्या की साड़ी का हल्का और फ्लोई फैब्रिक इसे सॉफ्ट और फेमिनिन बना रहा है, वहीं डीप नेकलाइन और मैचिंग ब्लाउज पूरे लुक में एक मॉडर्न टच ऐड कर रहा है.
सान्या का केप-स्टाइल डुपट्टा, जिसे गोल्डन रिंग ब्रूच से शोल्डर पर अटैच किया गया है, इस आउटफिट को यूनिक और फैशनेबल बना रहा है.
सान्या ने मिनिमल मेकअप चुना, हल्का पिंक आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक और नैचुरल बेस, जो उनके ग्लोइंग लुक को और हाईलाइट कर रहा है.
सान्या का यह लुक उनके कॉन्फिडेंस और ग्रेस का परफेक्ट एग्जांपल है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या अपनी नई फिल्म "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी" में अनन्या के किरदार में नजर आ रही हैं.
फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. सान्या की भूमिका और फिल्म के रंग-बिरंगे सेट, गाने और हल्के-फुल्के रोम-कॉम एंटरटेनमेंट को पसंद कर रहे हैं.