सर्दियों का मौसम आते ही बाल झड़ने की समस्या आम हो जाती है.

इसका मुख्य कारण सर्दियों में बालों में होने वाली रूसी होता है.

नारियल तेल हल्का गर्म तेल लगाने से स्कैल्प को नमी मिलती है और रूसी कम होता है.

आधा घंटा दही लगाने से स्कैल्प शांत होता है और डैंड्रफ कम होते हैं.

नींबू की खटास फंगल रूसी को रोकने में मदद करती है.

बेकिंग सोडा का पेस्ट सिर की डेड स्किन हटाकर रूसी कम करता है.

आंवला रस स्कैल्प नरीश करता है और डैंड्रफ कम करने में सहायक है.

टी ट्री ऑयल का एंटीफंगल गुण रूसी व खुजली में राहत देते हैं.

जैतून तेल रातभर लगाने से स्कैल्प हाइड्रेट होता है और डैंड्रफ कम दिखता है.

किसी भी समस्या के लिए पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.