ठंड शुरू होते ही बाल में डैंड्रफ की समस्या शुरू हो जाती है. डैंड्रफ की समस्या जल्दी पीछा नहीं छोड़ती.
डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में खुजली होने, बालों को झड़ने, टूटने और जड़ों से कमजोर होने की समस्या होने लगती है.
स्कैल्प की डैंड्रफ की समस्या को कम करने में सबसे असरदार उपाय दही है. दही से हेयर पैक बनाकर बाल में लगाने से डैंड्रफ दूर हो सकती है.
दही और नींबू का हेयर पैक बनाये, एक कटोरी में दही लें और उसमें 2 नींबू का रस मिलाकर लगाएं.
रातभर भीगी मेथी का पेस्ट बनाकर दही में मिलाकर पूरे सिर में लगाएं.
दही और अंडे का हेयरपैक डैंड्रफ के लिए बेस्ट उपाय है.
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही और एलोवेरा जेल का हेयरपैक बनाकर लगाएं.