Dalchini 29 December Episode: तेज छोड़ देगा ढिल्लों हाउस, कला और राजरानी रचेगी नई साजिश

सीरयल दालचीनी अब नया मोड़ लेने लगी है राजरानी और तेज में जहाँ दूरियां आने लगी है वहीँ दालचीनी और तेज करीब आने लगे है.

Dalchini 29 December Episode: तेज छोड़ देगा ढिल्लों हाउस, कला और राजरानी रचेगी नई साजिश
अबतक आपने ने सीरयल दालचीनी में देखा कि तेज को राजरानी का सच पता चल चूका है इस बात से वो काफी हर्ट हुआ है.
Dalchini 29 December Episode: तेज छोड़ देगा ढिल्लों हाउस, कला और राजरानी रचेगी नई साजिश
राजरानी को तेज की बातों का बुरा लगता है और वो छत से कूदकर मरने की कोशिश करती है पर दालचीनी राजरानी की जान बचा लेती है.
Dalchini 29 December Episode: तेज छोड़ देगा ढिल्लों हाउस, कला और राजरानी रचेगी नई साजिश
आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तेज ढिल्लों हाउस छोड़ने का फैसला लेगा
ढिल्लों हाउस छोड़कर तेज दालचीनी के साथ कनाडा शिफ्ट होने का प्लान बनाता है.
तेज के इस से पूरे परिवार वालों को बड़ा झटका लगेगा।
इसपर तेज के दादा जी कहेंगे ''अचानक यूँ तूने कनाडा जाने का प्लान बना लिया। एक बार और सोच ले.''
तेज कहेगा ''अब सोचने समझने का वक्त चला गया दादा जी.. तेज आगे कहेगा "अब तो बस कनाडा जाकर दालचीनी के साथ नई शुरुआत करनी है."
इसके बाद तेज को रोकने के लिए राजरानी और कला नया प्लान बनाने वाले हैं. सीरयल दालचीनी अब कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है.