Dahi For Glowing Skin: गर्मी में चेहरे को दें ठंडक और निखार, दही से ऐसे बनाएं असरदार फेसपैक
क्या आप जानते हैं दही से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं,आइये जानते हैं कैसे.
Dahi For Glowing Skin: गर्मी में चेहरे को दें ठंडक और निखार, दही से ऐसे बनाएं असरदार फेसपैक
दही में मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन स्किन को गहराई से पोषण देते हैं.
Dahi For Glowing Skin: गर्मी में चेहरे को दें ठंडक और निखार, दही से ऐसे बनाएं असरदार फेसपैक
दही और कॉफी का स्क्रब चेहरे से डेड स्किन हटाकर फ्रेश लुक देता है.
Dahi For Glowing Skin: गर्मी में चेहरे को दें ठंडक और निखार, दही से ऐसे बनाएं असरदार फेसपैक
हल्दी और नींबू के साथ दही त्वचा की टैनिंग और पिंपल्स दोनों से राहत दिलाता है.
शहद और दही का फेसपैक स्किन को ठंडक और हाइड्रेशन देता है, जिससे ग्लो बढ़ता है.
दही और एलोवेरा से बना पैक स्किन की चिपचिपाहट को कम करता है और फ्रेशनेस लाता है.
टमाटर और दही का फेसपैक स्किन के पोर्स को खोलकर डीप क्लींजिंग करता है.
दही के फेसपैक लगाने से पहले ताजा दही का इस्तेमाल और पैच टेस्ट करना जरूरी है.
नींबू वाले फेसपैक के बाद धूप में निकलने से बचें वरना स्किन पर जलन हो सकती है.
हफ्ते में 2–3 बार दही के फेसपैक का इस्तेमाल स्किन को नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है.