किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है। मौजूदा 55% डीए पर उसे 9,900 रुपये मिलते हैं और कुल सैलरी 27,900 रुपये बनती है। लेकिन 58% डीए पर यह बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगी और कुल सैलरी 28,440 रुपये मिलेगी। यानी हर महीने 540 रुपये का सीधा फायदा होगा।