पानी से भरपूर खीरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. आइए जानते हैं खीरे से ग्लास स्किन कैसे पाएं.
दो चम्मच खीरे का रस लें, अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं.
एक चम्मच ऐलोवेरा जैल भी मिलाएं. इससे इस मिश्रण को क्रीम जैसी कंसिस्टेंसी हासिल होगी. इसे आप हर दिन दो बार यानी सुबह-शाम अपने चेहरे पर लगाएं.
ये होम मेड क्रीम दो हफ्तों में असर दिखाएगी और आपकी स्किन फ्रेश दिखाई देगी. एजिंग के लक्षण भी हल्के होंगे.
खीरे में मौजूद मैलिक एसिड त्वचा को हाइड्रेट करता है,एक्सफोलिएट करता है और निखारने में मदद करता है.
वहीं नारियल के तेल में लॉरिक एसिड, लिनोलिक एसिड और ओलिक एसिड जैसे तत्व होते हैं जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. एंटी एजिंग गुण रखते हैं और नमी को लाॅक करते हैं.
ऐलोवेरा जैल अपने सूदिंग इफेक्ट के लिए जाना जाता है. यह स्किन को हाइड्रेट करता है. कोलेजन बढ़ाता है और झुर्रियों को कम करता है.
खीरे, नारियल तेल और ऐलोवेरा जैल से बनी यह क्रीम आपको ग्लास स्किन पाने में मदद करेगी.